राष्ट्रीय होमियोपैथिक संगोष्ठी में काबीना मंत्री ने की शिरकत
काशीपुर। काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज काशीपुर स्थित होटल हॉलिडे आनंद में राष्ट्रीय होमियोपैथिक संगोष्ठी ’’होम्योपैथी-भविष्य की दवाईं’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिस्चन फ्रेड्रीक सिमुअल गॉटफ्राइड हनीमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में होमियोपैथी रिसर्च के बाद नई तकनीकों को कार्यक्रम में आये अन्य डॉक्टरों के साथ साझा किया गया ताकि होमियोपैथी तकनीक को और आगे बढ़ाया जाए और समाज को अधिक से अधिक लाभान्वित कर सके। काबीना मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में 111 होम्योपैथिक चिकित्सालय है जिसमें लगभग 1200 चिकित्सक अपनी सेवाऐं दे रहे है। उन्हांेने कहा कि नेशनल आयुष मिशन के तहत एक होम्योपैथिक कॉलेज शीघ्र खोला जायेगा जिसके लिए हमारी सरकार वचनब( है। उन्होने कहा कि एनएचएम के तहत प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी में होम्योपैथी के 26 चिकित्सक रखे गये है एवं सभी सीएचसी एवं पीएचसी में 277 चिकित्सकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है ताकि एक ही अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु एलोपैथी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक सभी का उपचार हो सके। उन्होने कहा कि निजी अस्पतालों के संचालन में क्लीनिकल एक्ट की जो समस्याऐं आ रही है केन्द्र सरकार की संस्तुति से उसमें संशोधन किया जायेगा जिससे 30 से 50 बैड तक के निजी अस्पतालों के संचालन में सुगमता आयेगी। उन्होने कहा कि स्कूलों 18 वर्ष की आयु से कम बच्चों को निशुल्क दी जाने वाली दवाईयां दी जाती है, ऐसे विद्यालयों में अब ऐलोपैथिक के साथ-साथ होम्योपैथिक की टीमें भी भेजी जायेंगी इसके लिये योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे लोग जो आयुष्मान भारत योजना में नही आते है उनको अटल आयुष्मान योजना से लाभान्वित करेंगे। उन्होने बताया कि जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक कार्ड बनाने वाला राज्य उत्तराखण्ड है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि 30 सितम्बर 2022 तक तीसरी डोज पूरे प्रदेश में निशुल्क लगाई जायेगी एवं 30 सितम्बर 2022 के बाद 400 रू0 प्रति डोज का शुल्क लिया जायेगा। इस दौरान काबीना मंत्री ने डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. रजनीश कुमार शर्मा, डॉ. एसके शर्मा एवं डॉ. योगेंद्र त्यागी को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ अन्य प्रदेशों से लगभग 200 डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा खिलेन्द्र चौधरी, डॉ. जेएल फर्मल, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे, गजेंद्र सिंह कफलिया, डॉ. केसी चन्दोला, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. आर कांत, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. दिव्यांश लोहनी, डॉ. वैभव शर्मा बलजीत सिंह सुमेरिया, मो0 अब्बास जैदी आदि उपस्थित थे।