देहरादून। पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाई गई नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। पीड़ित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पीड़िता के पड़ोस में रहता है और उसके परिवार से उसकी जान-पहचान भी है। शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि क्षेत्र की एक नाबालिग द्वारा पेट में दर्द होने की बात कहने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने उसका चेकअप किया तो पता चला कि वह गर्भवती है। पीड़िता को पेट दर्द होने पर लेबर रूम में ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। इसकी सूचना जब शहर कोतवाली पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंची।इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में एक युवक रहता है, जिसका उनके घर आना-जाना लगा रहता था। वह डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।