Aaj Ki Kiran

मौहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर हुई बैठक

Spread the love



काशीपुर। आईटीआई थाना अंतर्गत पैगा चौकी में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुस्लिम समाज से सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान 15 से 20 फीट के ताजिए
बनाने को लेकर सहमति बनी।
आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, काशीपुर पुलिस क्षेत्रधिकारी वीर सिंह, पैगा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह ने सयुंक्त रूप से क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मुस्लिम समाज एवं मोहर्रम कमेटी से जुड़े लोगों की बैठक ली जिसमें तय किया गया कि 9 अगस्त को स्थानीय हाट बाजार में लगने वाले मोहर्रम मेले में सभी व्यवस्थाए दुरुस्त रखी जाए और प्रशासन भी सतर्कता बरतेगा। साथ ही 15 से 20 फीट ताजिए बनाने ओर मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक ओर सौहार्द के साथ मनाते हुए ताजियों को कर्बला में दफन करने पर सहमति बनी। बता दें हर वर्ष मोहर्रम मेले का आयोजन किया जाता है परन्तु कोविड महामारी के 2 वर्ष के लबे अंतराल के बाद क्षेत्र में मोहर्रम मेले का आयोजन होगा, जिसमें महुआखेड़ागंज के ताजियों के साथ ही ग्राम अहरपुरा, यूपी के वीरपुर आदि के ताजिए मोहर्रम मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। बैठक मंे ईओ यशवीर सिंह राठी, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल हसन, बरखेड़ा के पूर्व प्रधान सरफराज, पूर्व प्रधान, शांति प्रसाद, सगीर अहमद गुड्डू, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *