काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विधि सेमेस्टर के विद्यार्थियों का 10 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के लॉ प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि असिस्टेण्ट प्रोफेसर अवनीश कुमार पाण्डे के नेतृत्व में 3 अगस्त को काशीपुर, 4 अगस्त को रामनगर एवं 5 अगस्त को बाजपुर के दीवानी न्यायालय में विद्यार्थियों का 10 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम 3 अगस्त को काशीपुर न्यायालय में बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द रस्तौगी, 4 अगस्त को रामनगर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान एवं सचिव सुखदेव सिंह रामगड़िया तथा 5 अगस्त को बाजपुर न्यायालय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, शिवराज सिंह राणा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को अधिवक्ता के गुणों से अवगत कराते हुए न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी, कि किस प्रकार वाद पत्र, लिखित कथन एवं प्रतिवाद तैयार किया जाता है एवं न्यायालय में किस प्रकार प्रस्तुत किया जाता है। बताते चलें कि यह व्यावसायिक प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के पाठयक्रमानुसार प्रत्येक वर्ष, अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जिससे वह परिपक्व अधिवक्ता बन सकें।