जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में सनकी प्रेमी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को गोली मार दी। युवक गोली मारकर फरार हो गया। लेकिन बाद में युवक को दौसा जिले में दबोच लिया गया। फायरिंग की वारदात प्रेम प्रसंग में दोनों के बीच चल रही नाराजगी के कारण हुई है। युवक का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। इसकारण वह युवती को मारने के लिये मध्य प्रदेश से जयपुर आया था। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बंटी बताया जा रहा है। बंटी ने प्रेम प्रसंग में चल रही नाराजगी के चलते पूर्व प्रेमिका को गोली मारी है। दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बंटी ने एक्स गर्लफ्रेंड के घर जाकर उस पर फायर कर दिया था। इससे गोली लड़की के कंधे के पास लगी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके बयान दर्ज किए।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिये आसपास के जिलों में सूचना भिजवाई। उसके बाद सक्रिय हुई जयपुर से सटे दौसा जिले की स्पेशल टीम ने देर रात आरोपी बंटी को दबोच लिया। स्पेशल टीम ने आरोपी बंटी को दौसा में बालाजी मोड़ से धरदबोचा। बाद में आरोपी बंटी को जयपुर की सांगानेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जयपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी बंटी से हुई प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह मध्यप्रदेश के श्योपुर इलाके का रहने वाला है। वह जयपुर में अपनी पूर्व प्रेमिका को मारने के उद्देश्य से पिस्टल लेकर आया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह दौसा की तरफ फरार हो गया था। बंटी और वारदात का शिकार हुई युवती पहले लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं। लड़की दौसा जिले के मंडावर इलाके की रहने वाली है। लेकिन वह जयपुर में काम करती है, उसके दो बच्चे हैं।