काशीपुर। हरियावाला चौराहा स्थित शिव मंदिर परिसर में सूर्या फाउंडेशन द्वारा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वर्तमान समय में सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण के विषय पर चर्चा कर जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। सूर्या फाउंडेशन द्वारा जल को बचाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों के साथ गोष्ठी कर खेतों की आधुनिक शिक्षण की विधियो को उपयोग में लेने तथा बागवानी खेती में ड्रिपसिस्टम उपयोग में लाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में जनजागृति पैदा करने के लिए सूर्या संस्कार केंद्र व सूर्य यूथ क्लब के द्वारा जन जागरण रैली, ड्राइंग प्रतियोगिता व अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन जागरण का काम किया जा रहा है। बैठक के दौरान 8 गांव के सूर्या यूथ क्लब व सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक बंधु डिप्टी जॉन प्रमुख अजय, क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार, भरत शाह, सुनील, रवि, प्रीतम, कृष्णा, लखविंदर, शिवस्वामी, दीपक, अवनीश, प्रशांत, सचिन, गौरव आदि उपस्थित रहे।