Aaj Ki Kiran

दो प्रेमियों के साथ मिलकर प्रेमिका ने की थी तीसरे प्रेमी अनिल शाह की हत्या

Spread the love



-पूर्णिया पुलिस ने किया त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का खुलासा
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया पुलिस ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हुई युवक की हत्या का खुलासा किया है। अनिल साह की हत्या का खुलासा करते हुए मरंगा थाना पुलिस ने दस दिनों में इस अनसुलझे केस को हल कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में गंगा सोरेन, उसके प्रेमी अंशुल और अजमल को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 18 जुलाई को मरंगा थाना के हरदा पुल के पास अनिल साह का शव बरामद किया गया था। उसका गला और दोनों हाथ कटे हुए थे। इस विभत्स कांड की जब साक्ष्य के आधार पर विश्लेषण किया गया तो पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। दरअसल गंगा सोरेन के मृतक अनिल साह, अंशुल और अजमल तीनों के साथ प्रेम संबंध थे। अंशुल और अजमल को मृतक अनिल खटकता था।
इसी कारण प्रेमिका गंगा सोरेन, अंशुल और अजमल ने मिलकर उसे खत्म करने की योजना बनाई। गंगा सोरेन ने अनिल साह को बुलाया। इसके बाद हरदा नहर के पास ले जाकर अंशुल और अजमल ने पहले उसका गला दबाया फिर धारदार हथियार से बेरहमी से गला और दोनों हाथ काट दिए। इस दौरान प्रेमिका गंगा सोरेन अनिल के पैर पकड़े हुए थी। हत्या के बाद अनिल के दोनों कटे हाथों को उन्होंने कोसी नदी में फेंक दिया, जबकि शव को दूसरे जगह नहर के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने इस केस में गंगा सोरेन, अजमल और अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *