काशीपुर। भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन रविवार को है। राखी के त्यौहार को लेकर बाजारों में राखियां सजी हुई हैं। लेकिन इस बार खासियत यह है कि अब तक जिस छोटा भीम, डोरीमोन व स्पाइडर मैन को बच्चे टीवी सीरियलों व पोस्टरों में देखा करते थे। उन्हें इस बार राखी के दिन कलाइयों में बांधकर घूमेंगे। छोटा भीम, डोरीमोन व स्पाइडर मैन से संबंधित राखियां बड़ी मात्रा में बिक रही हैं। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके चलते बहनें भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं। एक राखी व्यापारी ने बताया कि मुख्य दुकानों पर देश भक्ति, राजस्थानी, रूद्राक्ष, बच्चों की स्पिनर लाइटिंग, स्पाइडर मैन व छोटा भीम व डोरीमोन आदि की राखी इस वर्ष नई आई हैं। यह बच्चों को लुभाने के लिए दुकानों पर सजाई गई हैं। महिलाओं के लिए जड़ी-बूटी, चन्दन, चांदी व लुम्बे आदि की राखियां लाई गई हैं। ज्ञात हो कि रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर मंगल कामना करती हैं। कई बहनें बाहर रहने वाले भाइयों को डाक व कोरियर के माध्यम से राखियां भेज चुकी हैं।