काशीपुर। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति का अपमान किये जाने पर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार के गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर कांग्रेस पार्टी द्वारा देश से क्षमा याचना एवं अधीर रंजन चौधरी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 27 जुलाई, बुधवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के प्रति प्रयुक्त अमर्यादित टिप्पणी से सम्पूर्ण देशवासी स्तब्ध हैं। श्री चौधरी द्वारा महामहिम के प्रति की गई लज्जाजनक टिप्पणी, उनकी व उनकी पार्टी की निम्न स्तरीय सोच की ओर इंगित करती है। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी द्वारा किया गया घृणित, अत्यंत निंदनीय व अक्षम्य कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।