पौड़ी । गढ़वाल वन प्रभाग के पैठाणी रेंज के बडेथ गांव में गुलदार ने पांच साल को बच्चे को मार डाला। घटना गुरुवार शाम की है। गुलदार ने मासूम को तब हमला बोला जब वह शाम को घर के आंगन में खेल रहा था। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रात भर यही आशंका जताई जा रही थी कि मासूम को जंगली जानवर उठा ले गया। पूरी रात वन महकमे की टीम के साथ ग्रामीणों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सुबह फिर खोजबीन शुरू हुई तो मासूम का शव घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ। घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर यहां पिंजरा लगाने की मांग की है। पैठाणी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल रावत ने बताया कि रात भर परिजनों और ग्रामीणों के साथ टीम ने खोजबीन की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। सुबह फिर ग्रामीणों के साथ राजस्व और वन विभाग की टीम ने खोजबीन शुरू की तो पांच वर्षीय आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह का शव घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुआ। शव को चाकीसैंण अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया है। रेंजर ने बताया कि क्षेत्र में पिंजरा लगाते हुए यहां टीम तैनात की गई है। गुलदार पर नजर रखने के लिए ट्रैपिंग कैमरे भी लगाएं गए हैं। प्रभावित परिवार को नियामानुसार मुआवाजा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे पर रोष जाहिर करते हुए वन महकमे से अविलंब गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है।