सागर। बंडा थाना क्षेत्र के पगारा बांध में गत दिवस युवक को मछली खींच कर ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने गत दिवस उसका शव बांध से बाहर निकाला। बंडा निवासी हर गोविंद रैकवार (22) अपने साथी के साथ बांध में मछली पकडऩे गया था। हरगोविंद बांध के बीच में गया और वहां मछली पकडऩे के लिए कांटा लगाया। बड़ी मछली फंसी और उसे खींचकर पानी के अंदर ले गई जहां उसकी मौत हो गई।