काशीपुर। नगर की तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर देवभूमि व्यापार मण्डल ने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरओबी निर्माण को लेकर कहा गया कि विगत कई वर्षों से अत्यंत धीमी गति से इसका निर्माण हो रहा है, जो अब शहर के लिए नासूर बन चुका है। ठेकेदार की ओर से झूठे आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। लास्ट बार दी गयी समयावधि भी 30 जून 2022 को बीत चुकी है, जो जिलाधिकारी को दी गयी थी। व्यापारियों ने निर्माण शीघ्र पूरा कराने की मांग की तथा कहा कि आरओबी के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर न होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यहां स्पीड ब्रेकर बनाकर रिफ्लेक्टर लगाये जायें। इसके अलावा नगर की चरमराती यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु मेर मार्केट व रतन रोड पर वनवे ट्रैफिक करने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश नरूला, जिलाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह चण्डोक, नगर अध्यक्ष सुनील टण्डल आदि शामिल हैं।