काशीपुर। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई विद्युत मोटरों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो विद्युत मोटर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से विद्युत मोटरें, कॉपर वायर, मोटरसाईकिल व चोरी में प्रयुक्त किये गये औजार बरामद किये हैं।
ग्राम ब्रह्मनगर निवासी भिखारी लाल पुत्र सांवरिया तथा विजय पाल सिंह पुत्र गिरीराज ने 26 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर खेत से विद्युत मोटरें चोरी होने की बात कही थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे हेतु टीम का गठन किया। टीम द्वारा घटना स्थल के समस्त मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। इसके बाद ढकिया मोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर महादेव नगर की तरफ से आ रहे दो व्यक्ति बाइक के बीच में सफेद रंग के कट्टे को लेकर आ रहे थे। रोकने का प्रयास किया तो वापस जाने लगे, जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। उन्होंने अपनी पहचान गुरपेज सिंह पुत्र निछत्र सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासीगण ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर के रूप में कराई। तलाशी लेने पर उनके पास से हैक्सा ब्लैड, हथौड़ा, छेनी, प्लास तथा कॉपर वायर बरामद हुई तथा सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों इसी मोटरसाईकिल से मोटरें चोरी की हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गई चार विद्युत मोटरें पूरी तथा 4 विद्युत मोटरों के बाहर की बाड़ी बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 411 आईपीसी 41/102 सीआरपीसी की वृ(ि की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप पंत, कां. गजेन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, कां. जगदीश प्रसाद, कां. दीवान गिरी व कृष्ण चन्द्र शामिल थे।