मेहसाणा । आगामी 5 सितंबर को देश के पहले सोलर विलेज का लोकार्पण करेंगेद्य उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिला स्थित मोढेरा में 69 करोड़ रुपए की लागत से सोलर प्रोजेक्ट तैयार किया गया हैद्य 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर गुजरात दौरे पर आ रहे पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर से देश के पहले सोलर विलेज मोढेर और सूर्य मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इसके जरिए मोढेरा के सभी 1610 घरों में सोलर आधारित बिजली उपलब्ध होगीद्य साथ ही 11वीं शताब्दी में बना ऐतिहासिक सूर्य मंदिर भी सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। फिलहाल मोढेरा गांव में प्रति घंटे 10 हजार यूनिट की जरूरत है, लेकिन भविष्य में प्रति घंटे 1.50 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो सके ऐसा आयोजन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में दक्षिण कोरिया की तकनीक का उपयोग किया गया है। पूरे गांव के घरों में सोलर ऊर्जा उपलब्ध होगी। सूर्य मंदिर के देश-विदेश में विख्यात मोढेरा जल्द ही देश का पहला सोलर प्लांट चलाने वाला गांव बन जाएगा। यह सोलर प्रोजेक्ट गुजरात सरकार और केन्द्र सरकार के सहयोग से जारी महीने में पूर्ण हो जाएगा और अगले महीने 5 सितंबर को पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मोढेरा से तीन किलोमीटर दूर सुजानपुरा गांव के बाहर सरकार ने 12 एकड़ जमीन आवंटित की है, जहां फोटोवोल्टेइक पैनल लगाई गई है। इस सोलर प्रोजेक्ट से मोढेरा के 1610 घरों और सूर्य मंदिर में दिन-रात बिजली उपलब्ध होगी। 1610 में से 271 घरों की छत पर एक किलो वाट की रूफटॉप सिस्टम लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।