-पीएम मोदी और सीएम योगी को बताया पसंदीदा नेता
मेरठ । सीबीएसई 10वीं में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शामली की दिया नामदेव ने बताया कि बैडमिंटन खेलना पसंद हैं। दिया ने बताया कि वह शाम से देर रात तक पढ़ाई करती थीं। वह इंजीनियर बनना चाहती हैं।
500 में 500 अंक
12वीं के बाद सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट भी शुक्रवार को ही घोषित कर दिया। 10वीं में शामली जिले के स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की दिया नामदेव को 500 में 500 अंक मिले हैं। दिया सीबीएसई की टापर बनी हैं। वहीं मेरठ में कक्षा दसवीं के रिजल्ट में दीवान पब्लिक स्कूल की इशिता गुप्ता 99.8 प्रतिशत अंक के साथ जिले की टॉपर बनी हैं।
जुड़वां बहन भी 10वीं में ही
सीबीएसई हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वालीं शामली की दिया नामदेव शहर के मोहल्ला मनिहारन मोहल्ला निवासी हैं। पिता पुष्पेंद्र नामदेव मिठाई व्यवसायी हैं। मां बबीता गृहणी हैं। दिया की बहन रिया भी दसवीं में ही हैं। दोनों जुड़वा हैं। रिया के 80 प्रतिशत अंक हैं। दिया ने बताया कि उन्हें किताबें पढऩे का शौक है। पसंदीदा लेखक जेके रावलिंग हैं।
इंजीनियर बनना है सपना
बतौर राजनेता उनकी पसंद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। बैडमिंटन खेलना पसंद हैं। दिया ने बताया कि वह शाम से देर रात तक पढ़ाई करती थीं। विषयवार निर्धारित किया हुआ था कि कितना समय किसे देना है। वह इंजीनियर बनना चाहती हैं।