फिरोजाबाद। यात्रियों से भरी बस असम से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली के लिए जा रही थी। थाना नसीरपुर के पास बस चालक मोहम्मद रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुंजवरना थाना सिरपैथी भागलपुर विहार को नीद का झौका आने पर बस असनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सभी यात्री एक कंपनी में श्रमिक के तौर पर काम करते है। हादसा होते बस में बैठी महिलाए, बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में मौके पर ही बस के चालक व एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई।
पुलिस ने घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया। हादसे में ज्यादातर लोगों के फ्रेक्चर हुए हैं। चिकित्सक ने सभी घायलों का उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रेफर कर दिया। हादसे में घायल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।