म्यूनिख । यहां जारी पैरा.शूटिंग निशानेबाजी विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत के मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी ने मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है। वहीं निशा कंवर को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक मिला है। पिस्टल निशानेबाज रुबीना और मनीष ने फाइनल में इराक की मौसा अली और सारा अल.शब्बानी की जोड़ी को कुल 173 के साथ हराया जबकि इराकी जोड़ी 166 तक पहुंच पायी। मनीष ने फाइनल में 90ण्3 जबकि रुबीना ने 82ण्7 अंक हासिल किए।
नरवाल और फ्रांसिस ने शानदार प्रदर्शन के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में सात हिट के साथ 552 का स्कोर बनाया और इराक 550 के खिलाफ स्वर्ण पदक तय किया। वहीं निशा पी2.महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रही। भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में कुल छह पदक जीते हैं जिसमें चार स्वर्ण ए एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।