रामनगर। सावन का पहला सोमवार एक परिवार के लिए कष्टप्रद साबित हुआ। यहाँ 12 साल की बच्ची की सांप के डसने से मृत्यु हो गई । जानकारी के अनुसार ग्राम बेड़ाझाल निवासी भुवन चंद्र की 12 वर्षीय पुत्री खुशी सोमवार की सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। घर के आंगन के पास एक सांप ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा खुशी को तुरंत बाजपुर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घर में सांप की सूचना मिलने पर सेव द स्नेक सोसाइटी की टीम खुशी के घर पहुंची। और सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद टीम के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि उक्त सांप कोबरा प्रजाति का है। जो कि बेहद जहरीला होता है। खुशी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।