काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन एनपीडब्ल्यू के तहत मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वारंटी गुरपाल सिंह पुत्र जगीर सिंह, निवासी हकीम वाला मोहल्ला, थाना नया जिला पटियाला पंजाब को परिवाद संख्या-47/ 2019 धारा 420 में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया है कि अभियुक्त वर्ष 2019 से फरार चला आ रहा था।