काशीपुर। किसी की मौत होने पर उसकी बॉडी को सुरक्षित रखने हेतु काशीपुर श्मशान घाट समिति ने डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शुरू कर दी है। समाजसेवी धर्मवीर वर्मा ने बुधवार को अपनी माँ की पुण्य स्मृति में पहला डेड बॉडी फ्रीजर स्थानीय श्मशान घाट को समर्पित किया। इस दौरान धर्मवीर वर्मा के पुत्र पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, पुरूषोत्तम वर्मा व विमल वर्मा भी उपस्थित रहे। श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि यह फ्रीजर समिति द्वारा न्यूनतम शुल्क के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।