काशीपुर। भाजपा का तीन दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 19 जुलाई से काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित किया जायेगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही कई बड़े नेता प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय इस शिविर में मौजूद पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।