मां ने की छोटे बेटे के साथ मिलकर बडे बेटे की हत्या

Spread the love

रोहतक । गांव सैमाण में मां ने ही अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बडे बेटे लापता कर्मपाल उर्फ राहुल (23) की हत्या कर दी। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे का फर्श तोड़कर उसका शव बाहर निकलवाया। वहीं हत्यारोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया है और आज अदालत में पेश किया जाएगा। 
महम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि पेटवाड़ा गांव निवासी सतीश ने दी शिकायत में बताया कि उसका साला सत्यवान राजमिस्त्री है। अक्सर राहुल की अपनी मां के साथ अनबन रहती थी। राहुल अपनी बुआ से मिलने हर 15 दिन में पेटवाड़ा आता था, लेकिन दो माह से ज्यादा समय से नहीं आ रहा था। उन्होंने राहुल की मां सुनीता पर बेटे की हत्या करने और घर में ही शव दफनाने की आशंका जाहिर की थी।
पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की। रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजकुमार की मौजूदगी में महम पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ घर के स्टोर रूम की खुदाई करवाई और क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello