Aaj Ki Kiran

पति-पत्नी का कलह शांत कराने पहुंचे ससुर को दामाद ने जड़ा मुक्का, चली गई जान

Spread the love


जयपुर। जयपुर में पति-पत्नी के बीच हो चल रहे कलह को शांत करने पहुंचे ससुर को दामाद के मुक्के से जान गंवानी पड़ी। घटना की जानकारी आरोपी की साली ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर पुलिस मौके पर पहुंची थी। गुरुवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इस बीच पास में रहने वाले ससुर पहुंच गए और दोनों को समझाने लगे। इस बीच आरोपी दामाद ने ससुर के गले में जोरदार घूंसा मार दिया। इसके बाद बुजुर्ग बेहोश होकर गिर गया। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में कलाकार कॉलोनी पानीपेच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल उसके घर के पास परिवार के साथ उसके ससुर रहते थे। उनका कुछ काल पहले ऑपरेशन भी हुआ था। वारदात की रात आरोपी और उसके पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। देखते ही देखते झगड़ा काफी बड़ गया। दोनों को समझाने पत्नी का भाई आ गया। आरोप है कि मिट्ठू नाथ ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान उसके हाथ में चोट लग गई।
पति पत्नी के बीच झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। उनके घर से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आने लगी। यह सब सुनकर ससुर हरजीनाथ उनके घर की तरफ दौड़ा और पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने की कोशिश की। आरोप है कि दामाद मिठ्‌ठू नाथ ने इस दौरान ससुर ने मारपीट की। आरोपी ने ससुर के गले में जोरदार घूंसा मार दिया। घूंसा लगते ही हरजीनाथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उनकी हालत देख घरवालों उनके लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे। उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी ने पुलिस से मामले की शिकायत की। उसके बाद पुलिस ने मारपीट और हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *