काशीपुर। ईदुलअजहा का त्यौहार काशीपुर महानगर समेत पूरे उत्तराखंड में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गई। ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में इस बार भारी उत्साह देखा गया। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी जगह-जगह तैनात रही तथा खुफिया विभाग भी ईद की नमाज के समय तक क्षेत्र में अलर्ट रहा। ईद की नमाज अदा करने के लिए आज मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग ईदगाह पर एकत्र हुए। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का आह्वान किया। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिम नेता हसीन खान, शफीक अहमद अंसारी, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, हाजी अबरार, डा. एम राहुल समेत बड़ी तादात में मुस्लिम लोग थे।