काशीपुर। कच्ची शराब व एनआई एक्ट के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को पुलिस ने सूचना के आधर पर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। जानकारी के मुताबिक जुड़का नं. दो कुंडेश्वरी निवासी कुंवर सिंह पुत्र छुट्टन के खिलाफ कच्ची शराब के एक मामले में समय पर हाजिर न होने के कारण न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गये। इसी तरह ग्राम शिवलालपुर कुंडेश्वरी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह एनआई एक्ट के एक मामले में पिछले लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सूचना के आधर पर दविश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों वारंटियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।