सरल वास्तु फेम गुरूजी से आशीर्वाद लेने के बहाने नजदीक पहुंचे हत्यारे, चाकुओं से गोद-गोदकर ले ली जान

Spread the love

 
हुबली। कर्नाटक के हुबली जिले में दो लोगों ने मिलकर बीते मंगलवार को सरल वास्तु से देश में मशहूर हुए चंद्रशेखर गुरुजी की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपियों ने दिनदहाड़े हुबली के एक होटल में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
कर्नाटक पुलिस ने हत्या के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, आयुक्त ने टीमों का गठन किया था। आरोपियों के नाम महंतेश और मंजूनाथ हैं। वे वही हैं जो सीसीटीवी में देखे गए हैं। हुबली के पुलिस आयुक्त लाभू राम ने कहा कि महंतेश शिरू और मंजूनाथ मारेवाड़ गुरुजी के पूर्व कर्मचारी थे, जिन्हें बेलगाम पुलिस की मदद से कार से भागने की कोशिश के दौरान हिरासत में लिया गया।
चंद्रशेखर गुरुजी कर्नाटक के एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे। उन्हें कन्नड़ चैनलों पर नियमित रूप से वास्तु से संबंधित कार्यक्रमों में देखा जाता था। कहा जाता है कि वह राज्य के विभिन्न हिस्सों में अचल संपत्ति के कारोबार में भी शामिल थे। चश्मदीद ने बताया कि मंगलवार दोपहर को चंद्रशेखर गुरुजी से होटल की लॉबी में हमलावर आशीर्वाद लेने के बहाने पास आए और चाकू मार दिया। घटना को देख लोग और होटल के कर्मचारी स्तब्ध रह गए और गुरुजी को बचाने कोई नहीं आया। बदमाशों के मौके से भागने के तुरंत बाद, गुरुजी को केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
विद्यानगर पुलिस के अनुसार, गुरुजी पिछले तीन दिनों से होटल में रह रहे थे और उन्हें बुधवार को चेक आउट करना था। मुंबई से आने के बाद वह दो जुलाई से हुबली में रह रहे थे। घटना के बाद, हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त लाभ राम, डीसीपी और अन्य शीर्ष पुलिस ने होटल का दौरा किया और जांच के लिए इसे सील कर दिया। चाकू मारने की पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। गुरुजी के आने और सोफे पर बैठने के तुरंत बाद, बदमाशों ने उनसे मुलाकात की और अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद दोनों हत्यारे कार में सवार होकर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello