अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मानसून की दस्तक बरसात को देखते हुए कालागढ़ रामगंगा बांध प्रशासन अपने आसपास के जनपदों को अलर्ट जारी कर दिया है प्रशासन ने एडवाइजरी भेजकर सतर्कता के निर्देश दिए हैं रामगंगा बांध मंडल के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने जारी एडवाइजरी में बाढ़ की चेतावनी देते हुए जनपद मुरादाबाद ,बिजनौर, ज्योति फूले नगर, रामपुर, शाहजहांपुर तथा फर्रुखाबाद समेत आसपास के पुलिस प्रशासन से कहा है, कि राम गंगा नदी क्षेत्र के निकट रहने वाले व बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सूचित कर उनको समय रहते नदी के बहाव क्षेत्र से हटा दें । साथ में मुनादी करा दे कि वह बरसात के दौरान सावधानी व सतर्कता बरतें । अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस जलाशय की अधिकतम निर्धारित भंडारण क्षमता 365 पॉइंट 300 मीटर है । लेकिन जरा सा का जलस्तर 355 मीटर होने की स्थिति में इसकी सूचना तत्काल संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी ।
