काशीपुर। एसओजी के निर्देशन में गठित टीम ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। जनपद में बढ़ रही अवैध गतिविधियों के विरू( प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एएसपी काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर के निर्देशन में गठित टीम ने रामनगर रोड स्थित रम्पुरा क्षेत्र से यहीं के निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र पूरन सिंह को सट्टे की खाईबाड़ी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सट्टा डायरी, फोन व 5130 रूपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने सटोरिये के खिलाफ 13 जी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टीम में प्रभारी एसओजी काशीपुर रविन्द्र सिंह विष्ट, का. दीपक कठैत, गिरीश कांडपाल व कैलाश तोम्क्याल शामिल थे।