कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के बीच 75वां स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया

Spread the love

काशीपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के बीच 75वां स्वतंत्रता दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। नगर निगम में क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, एमएनए आकांक्षा वर्मा, एसएनए आलोक उनियाल व पार्षदगण ने संयुक्त रूप से सार्वजनिक ध्वजारोहण किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व राजनैतिक पार्टियों के दफ्तरों में कोरोना संबंधी केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ध्वजारोहण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीओ ऑफिस, कोतवाली, नगर निगम कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, राजकीय महाविद्यालय, चिकित्सालय व निजी अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया। काशीपुर कोतवाली में एसपी काशीपुर ने पौधारोपण किया। कुण्डेश्वरी में शहीद चौक पर विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello