Aaj Ki Kiran

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

Spread the love



काशीपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के आहवान पर  यहां एमपी चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे सत्याग्रह किया।
पूर्व विधायक प्रत्याशी एनसी बाबा ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को देश के युवाओं से छलावा बताते हुए कहा कि इस योजना का युवा एवं आमजन भारी विरोध कर रहा है। कांग्रेस पार्टी भी इसका पुरजोर विरोध करती है। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि देश जल रहा है और प्रधानमंत्री ने योजना की तारीफ करने में अपनी पूरी टीम लगा दी है। जबकि भारी विरोध को दृष्टिगत रखते हुए सरकार को यह योजना वापस ले लेनी चाहिए। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि अग्निपथ योजना बनाने के बाद लगातार बदलाव हो रहे हैं। ये प्रमाण है कि इस योजना के बारे में सोचा ही नहीं गया। अन्य वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि कठिन परिश्रम करने के बाद युवा देश की सुरक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार युवाओं के परिश्रम पर पानी फेरने का काम कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान श्रीमती कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, प्रदीप जोशी, जितेंद्र सरस्वती, सुरेश शर्मा जंगी, सरित चतुर्वेदी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जयसिंह गौतम, विमल गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, इन्दर सिंह एडवोकेट, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, गौतम मेहरोत्रा, संदीप सहगल एडवोकेट, चेतन अरोरा,  शफीक अहमद अंसारी, ब्रह्मापाल, अब्दुल कादिर, त्रिलोक सिंह अधिकारी, महेंद्र बेंदी, अलका पाल आदि तमाम कांग्रेसी व युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *