काशीपुर। कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। दभौंरा मुस्तकम अजीतपुर निवासी 20 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह 13 जून को बाईक से जा रहा था कि महादेव क्रेशर के पास एक कार ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विक्रम को मुरादाबाद रोड स्थित केवी आर अस्पताल में भर्ती कराया था। बीती शाम विक्रम की हालत ज्यादा बिगड़ गयी। परिजन उसे लेकर देहरादून जा रहे थे कि एम्बुलेंस में ही उसकी मृत्यु हो गयी। मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।