काशीपुर। मोटर चलाने के लिए बटन दबाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। ग्राम बांसखेड़ा कला रायपुर खुर्द निवासी 22 वर्षीय निशान सिंह पुत्र समीर सिंह पास में ही अपने खेत पर गया था। टयूबवेल पर मोटर चलाने के लिए बटन दबाते समय उसे अचानक करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे निशान सिंह को परिजन मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहंुचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।