काशीपुर। स्वास्थ्य महानिदेशक ने आज एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में गंदगी व अव्यवस्थाएं देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय के महिला व पुरुष वार्ड में जाकर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी मरीजों से ली। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड से हो रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली। शौचालय में गंदगी एवं टूट-फूट देख महानिदेशक ने नराजगी भी व्यक्त की। बाद में उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, ट्रामा सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, डॉट्स, प्रयोगशाला, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, ब्लड बैंक, ओपीडी, आवासीय परिसर आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यवाहक सीएमएस को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।