काशीपुर। एक महिला ने पड़ौसी महिला दुकानदार से लोगों को दुकान पर बैठाकर शराब पिलाने से मना किया तो आरोप है कि महिला दुकानदार ने लाठी से हमला कर दिया। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार बाजपुर रोड पर श्यामपुरम डिफेंस कालोनी निवासी मोनी गोस्वामी पत्नी उमेश गोस्वामी की परचून की दुकान है। उसके पड़ोस में भी एक महिला की दुकान है। मोनी का आरोप है कि उसकी पड़ोसी महिला दुकानदार अपनी दुकान पर लोगों को बिठाकर शराब पिलाती है। बीती शाम उसने इसका विरोध किया तो महिला दुकानदार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी से हमला कर दिया। मामले का उस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। पीड़ित मोनी गोस्वामी ने बताया कि आईटीआई थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं ली। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मामले की शिकायत दर्ज करायी है। उधर आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।