Aaj Ki Kiran

43 साल के व्यक्ति ने पास की 10वीं बोर्ड परीक्षा, बेटा हुआ पावरफेल

Spread the love


मुंबइ। पुणे में रहने वाले 43 साल के व्यक्ति और उसके बेटे ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें पिता तो पास हो गया, पर बेटा फेल हो गया। 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम विगत दिवस घोषित किए गए थे। परिवार चलाने के लिए नौकरी करने की मजबूरी के चलते भास्कर वाघमरे ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह फिर से पढ़ाई शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित थे। 30 वर्ष बाद इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ परीक्षा दी।
  पुणे शहर के बाबासाहेब आंबेडकर इलाके में रहने वाले वाघमरे निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया, मैं हमेशा से और पढ़ना चाहता था, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण पहले ऐसा नहीं कर सका। वाघमरे ने कहा, ‘कुछ समय से मैं दोबारा पढ़ाई शुरू करने और कोई कोर्स करने के लिए उत्सुक था, जिससे मुझे अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। इसलिए मैंने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने का फैसला किया। मेरा बेटा भी इस साल परीक्षा दे रहा था और इससे मुझे मदद मिली।
  उन्होंने कहा कि वह हर दिन पढ़ाई करते थे और काम के बाद परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे। हालांकि, अब वह परीक्षा पास करके खुश हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हो गया। वाघमरे ने कहा, ‘मैं (कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए आयोजित) पूरक परीक्षा में अपने बेटे की मदद करूंगा। मुझे भरोसा है कि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *