लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र बरवा टोली में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बरवाटोली में खूंटी कर्रा की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ यहां किराए पर रहती है। उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी सोशल मीडिया पर फरहान खान नामक युवक के संपर्क में आई। युवक उत्तरप्रदेश के फैजाबाद अयोध्या का रहने वाला है। जो बालिग है। युवक नाबालिग से बात कर झारखंड आया और लड़की के घर कर्रा खूंटी में जाकर उससे मिलता था। जब भी युवक झारखंड आता था तो प्लेन से आया जाया करता था। युवक एक सामान्य परिवार से है और रोजी रोटी के लिए यूपी में एक कपड़ा दुकान में कार्य करता है। फरहान खान ने बताया की उसकी पहचान नाबालिग से सोशल मीडिया से हुई। उसने खूंटी आकर मंदिर में नाबालिग की मांग में सिंदूर भर दिया। इस दौरान पुजारी को अपना नाम विशाल कुमार बताता है। इसके बाद युवक वापस यूपी चला गया। नागालिग अपने मां के पास लोहरदगा रहने आ जाती है।
जानकारी के अनुसार युवक भी प्लेन का टिकट कटा कर 27 मई को रांची से लोहरदगा आ गया और लड़की की मां को अपना नाम हीर सिंह बताकर पिछले 25 दिनों से साथ रह रहा था। नाबालिग के ऊपर यूपी जाने का दबाव बनाता रहा। जिसके बाद शक पर स्थानीय ग्रामीण ने जब पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। जिसके बाद लोहरदगा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग वर युवक को थाना लाई। नाबालिग के परिजनों ने मामला दर्ज कराकर युवक पर कार्रवाई की मांग की है।