
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों को सम्मानित किया। उधम सिंह नगर के दो पत्रकारों को देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को देहरादून में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के बैनर तले विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा व पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। जनपद उधम सिंह नगर के रुदपुर निवासी दैनिक भाष्कर अखबार के ब्यूरो चीफ भाष्कर पोखरियाल एवं काशीपुर निवासी विनोद सिंह को मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड रत्न अवार्ड दिया। बता दें कि दोनों को यह अवार्ड सकारात्मक पत्रकारिता के लिए दिया गया है। पत्रकार भाष्कर पोखरियाल व विनोद सिंह लंबे समय से पत्रकारिता में अपनी सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। विनोद उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री भी हैं। दोनों ने सीएम धामी व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का आभार जताया है।