काशीपुर। जेल से पैरोल पर आये एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अल्मोड़ा जेल से 47 दिन की पैरोल पर घर आया था। परिजन मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मोहल्ला पक्काकोट तथा हाल ग्राम मिस्सरवाला थाना कुंडा निवासी 52 वर्षीय इमरान पुत्र अमीर कुरेशी जेल जाने से पूर्व रोडवेज में ड्राइवर के पद पर संविदा के रूप में कार्यरत था। वह रामनगर डिपो की गाड़ी चलाया करता था। बताया गया कि 30 अक्टूबर 2021 को जनपद अल्मोड़ा के सल्ट थाने से तीन लोगों को एनडीपीएस के एक मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जिसमें एक रोडवेज का ड्राइवर भी शामिल था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान रोडवेज के ड्राइवर को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई। इस दौरान जेल में उसे पहला अटैक पड़ा। स्वास्थ्य खराब होने पर हाईकोर्ट से मेडिकल बेस पर उसे 47 दिनों की पैरोल मिली। उसका एम्स )षिकेश से
इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 6ः15 बजे अचानक हृदय गति रुकने से रोडवेज कर्मी की मृत्यु हो गई। फिलहाल मामला संदिग्ध जान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। मृतक का एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सभी अविवाहित हैं।