काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व अन्य ससुरालियों पर उसके तीन माह के पुत्र को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौहल्ला महेशपुरा निवासी सुल्तान अहमद पुत्र जाहिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी मौहल्ला बांसफौड़ान निवासी शौकत हुसैन की पुत्री सोनम से बीती 17 मार्च 2019 को हुई थी। शादी के बाद उसे दो पुत्र एक दो वर्ष व दूसरा तीन माह का है। कहा कि बीती 24 मई को तीन माह के पुत्र को दूध पिलाने को लेकर सोनम से कहासुनी हो गयी थी तो सोनम ने तीन माह के पुत्र को बेड से नीचे फेंक दिया था। बाद में सोनम के फोन करने पर मायके से उसके भाई शाहिद हुसैन, शाकिर हुसैन, मुजाहिद हुसैन, सास खैरूलनिशा घरवालों के साथ मारपीट कर सोनम को साथ ले गये थे। तहरीर में कहा कि इसके बाद इनके द्वारा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी गई थी। बताया कि मामले में आगामी 25 जून को महिला थाने में काउंसलिंग है। कहा कि उसके पास खबर आती है कि सोनम व उसके मायके वाले उसके बच्चांे को सही नहीं रख रहे हैं तथा आज सुबह उसके पास फोन आया कि उसके तीन माह कि पुत्र की मृत्यु हो गयी है। जब वह अपने पुत्र को देखने ससुराल गया तो ससुरालियों ने उसके पुत्र को देखने नहीं दिया तथा बच्चे की मौत की मौत कैसे हुई इसके बारे में को सही जवाब नहीं दिया। उसने आशंका जाहिर की है कि पत्नी सोनम व उसके ससुरालियों ने ही उसके पुत्र की हत्या की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत बीमारी से होना सामने आया है। आग जांच जारी है।