काशीपुर। खुद को बैंककर्मी बताकर साइबर ठग ने युवक के खाते से 9999 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विजय नगर, नई बस्ती निवासी अर्जुन सिंह पुत्र चेतराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया की बीती छह जून को उसको एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया और कहा कि उसका खाता बंद होने वाला है। आप अपने आधार कार्ड और अन्य कागजों की जानकारी दो, तब आपका खाता बंद नहीं होगा। इस पर युवक ने अपने सभी वैध कागजातों की जानकारी उस साइबर ठग को दे दी। इसके बाद उसके खाते से 9999 रुपये कट गए। मैसेज आने के बाद उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है