काशीपुर। पुलिस ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे तीन वांछितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक
कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत 135 विद्युत अधिनियम के वांछित ब्रहमनगर कुंडेश्वरी निवासी वीरपाल पुत्र यादराम, आबकारी अधिनियम में वांछित ग्राम रम्पुरा निवासी मनजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह व रम्पुरा के ही निवासी सोनू सिंह पुत्र स्व. जगीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार व किशोर फर्त्याल थे।