‘
काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाये जा रहे विभिन्ना प्रकल्पों में से एक, ”एकल विद्यालय योजना“ का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सोमवार, 6 जून को प्रातः 10 बजे से चैती रोड स्थित तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज में प्रारम्भ होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में 8 जून की अपराह्म तक कई सत्रों में शिक्षाथर््िायों को विभिन्ना विषयों-जैसे कार्यालय एवं कार्य समीक्षा, कैशबुक व लेजर सम्बन्धी जानकारी, दायित्व बोध, अर्थव्यवस्था व अर्थव्यवहार तथा वार्षिक कार्य योजना जैसे महत्तवपूर्ण विषयों पर संगठन से जुड़े कई अनुभवी अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के कई वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट्स द्वारा अलग अलग सत्रों में विषयों को बहुत गहनता के साथ अध्ययन कराया जायेगा। प्रशिक्षण वर्ग में उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड व हरियाणा प्रांतों से चालीस महिला व पुरुष प्रशिक्षार्थी शामिल रहने वाले हैं। वर्ग में प्रतिदिन सायं काल 6ः15 से 7ः00 बजे तक भजन, सत्संग व आरती विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।