Aaj Ki Kiran

पत्रकारिता दिवस पर काशीपुर मीडिया सेंटर ने किया गोष्ठी का आयोजन

Spread the love



काशीपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा बाजपुर रोड स्थित होटल कुमाऊँ प्लाजा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें काशीपुर के साथ ही दूरदराज क्षेत्र से आये पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
गोष्ठी में उपस्थित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि वह टाइम्स आॅफ इंडिया के पत्रकार खुशवंत सिंह की कार्यशैली से प्रभावित थे और स्वयं भी पत्रकार बनना चाहते थे। पत्रकार बंधुओं के समक्ष आने वाली दिक्कतों व चुनौतियों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि इन सबसे निपटकर पत्रकार समाजिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। साथ ही कहा कि एस्काॅर्ट फार्म में सरकारी भूमि पर पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी बनाने हेतु प्रयास किये जायेंगे। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं व काशीपुर में पत्रकार कालोनी की स्थापना की मांग को लेकर वे भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर वार्ता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार नदीमउद्दीन ने गोष्ठी में कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, न कि सरकार का जनप्रतिनिधि। समाज में हर पत्रकार की महत्ता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को आईना दिखाने का काम करता है। उन्होंने देश के जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि वह चाटुकार पत्रकारों को हटाकरअच्छे पत्रकारों को महत्व दें। वरिष्ठ पत्रकार निखिल पंत ने अपने पुराने अनुभवों को पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आहवान किया। गोष्ठी में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चैधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, साप्ताहिक हिंदी लोकतंत्र की संपादक डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकेट, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी आदि समेत काशीपुर के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *