इन्दौर। लड़की के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, साड़ी और तार से गला घोंटकर मारा, युवती जान बचाकर जंगल में भाग गई।
युवती के सामने ही उसके माता-पिता ने प्रेमी को अगवा कर लिया। साड़ी और तार से गला घोंटा और मार कर नदी किनारे फेंक दिया। युवती ने ही उनके खिलाफ बयान दिए और पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल उसका भाई फरार है। आरोपितों ने युवक और युवती को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था।
खुड़ैल टीआइ अजय गुर्जर के मुताबिक मामला ग्राम बडिय़ाकीमा का है। गांव में रहने वाले विनोद पुत्र श्यामसिंह चौहान की हत्या में पुलिस ने रमेश और उसकी पत्नी रंगा बाई को गिरफ्तार किया है। विनोद का शनिवार रात अपहरण हो गया था। स्वजन रमेश की बेटी के साथ ही थाने पहुंचे और बताया कि विनोद को रमेश, रंगाबाई और उसका बेटा शिवा पीटते हुए ले गए थे। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका विनोद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। माता-पिता ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। आरोपित विनोद को पीटते हुए ले गए और वह बच कर जंगल में भाग गई। पुलिस ने शक के आधार पर छानबीन की तो आठवंती नदी के समीप विनोद का शव भी मिल गया। टीआइ के मुताबिक आरोपित रमेश बेटी को भी मारना चाहता था, लेकिन वह बचकर जंगल में भाग गई और रातभर छुपी रही।