काशीपुर। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद कार में सवार बैंक कर्मी की रामनगर क्षेत्र में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी कैलाश चंद्र गोस्वामी ;59द्ध जो कि काशीपुर में ही केनरा बैंक में कार्यरत थे। बुधवार की शाम वह अपनी कार से हल्द्वानी से आ रहे थे कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम छोई के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमें बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है।