काशीपुर। कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के तहत कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे ग्राम कुण्डेश्वरी निवासी करनैल सिंह पुत्र प्यारा सिंह, आबकारी अधिनियम में फरार चल रहे गुरबख्श सिंह पुत्र दलीप सिंह, थाना आईटीआई के ग्राम हिम्मतपुर निवासी जहांगीर पुत्र मंजूर अली व चैक बाउंस के मामले में वांछित चल रहे कुण्डेश्वरी के भीमनगर निवासी कन्हैया लाल पुत्र रामस्वरूप को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियांे के चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस टीम में एसआई सुरेन्द्र सिंह, कां. मुकेश कमार, किशोर फर्त्याल, किशोर कुमार व सुनील कुमार शामिल थे।