चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर में गढ़दीवाला के पास एक गांव में छह साल का एक बच्चा करीब 200 फुट गहरे और 8 इंच चैड़े बोरवेल में गिर गया है। यह घयना तब हुई जब बच्चे के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान एक कुत्ता बच्चे के पीछे आया। बच्चे ने डर के मारे खुद को कुत्ते से बचाने की कोशिश की और बोरवेल में गिर गया। बोरवेल में गिरने वाले बच्चे का नाम ऋतिक है। बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन का पूरा अमला और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाने के उपाय किए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में करीब 100 फुट पर अटका हुआ है। कैमरे से बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी मंगवा लिया गया है।
बच्चे को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए मौके पहुंची एनडीआरएफ की टीम व्यवस्था कर रही है। टीम की कोशिश है कि अंधेरा होने से पहले बच्चे को बाहर निकालने जाए। चूंकि अंधेरा होने पर बचाव कार्य लंबा खिंच सकता है। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद है। लोगों का कहना है कि बोरवेल को लोहे के ढक्कन से ढका गया था, जिसे कोई चुरा कर ले गया।
गौरतलब है कि 6 जून 2019 को पंजाब के संगरूर में 125 फीट गहरे बोरवेल 2 साल का बच्चा फतेहवीर सिंह गिर गया गया था। जिसे प्रशासन बचा नहीं सका था। बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल के समानांतर टनल खोदी थी। 11 जून को 109 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब उसे निकाला गया, तो उसके शरीर पर सूजन थी, उसे इलाज के लिए बठिंडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।