– अब नीची जाति का बताकर किया शादी से इंकार
भोपाल। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके मे स्थित होटल में पंद्रह साल की किशोरी के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। किशोरी की आरोपी युवक से कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी, इसके बाद आरोपी ने उसे प्रैम जाल मे फंसाकर शादी करने का झांसा दिया आरे होटल मे ले जाकर उसकी मांग मे सिंदुर भरकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। बीते दिनो आरोपी ने उसे नीची जाति का बताकर अपमानित करते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इतवारा इलाके मे रहने वाली 15 साल की किशोरी ने परिजनो के साथ थाने आकर अपनी शिकायत मे बताया कि वो दसवीं कक्षा की छात्रा है। पुल बोगदा इलाके मे रहने वाला आरोपी कुणाल यादव इतवारा मे ही किसी दुकान पर काम करता है। इतवारा क्षेत्र मे आने जाने के दौरान उसकी दोस्ती कुणल यादव से हो गई थी। जल्द ही उनकी पहचान दोस्ती मे बदल गई ओर दोनों पर मोबाइल करने के साथ ही मिलने जुलने भी लगे। इस दौरान कुनाल यादव ने उसे अपने प्रैम जाल मे फसां लिया। आरोप है कि कुणाल ने 10 मई को किशोरी को शादी करने का झांसा देते हुए उसे मिलने के लिये बुलाया ओर उसे लेकर हनुमानगंज इलाके मे स्थित होटल सांई प्लाजा पहुचां। होटल मे कमरे मे आरोपी ने छात्रा की मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक किया ओर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। किशोरी ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे कहा जल्द ही वो सामाजिक रीति रिवाज से उसके साथ शादी कर लेंगा। इसके बाद 15 मई को कुणाल ने फिर उसे मिलने बुलाया ओर उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद आरोपी उसपर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। किशोरी ने जब उससे शादी करने को कहा तो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब आरोपी के परिवार वालो को उसके प्रैम प्रसंग की जानकारी लगी तो उन्होने किशोरी से शादी कराने से मना कर दिया। इकसे बाद आरोपी ने भी पीडि़ता से दुरिया बनाते हुए उससे बातचीत करना बंद कर दी। पीडीता ने जैसै तैसै उससे संपर्क कर शादी करने को कहा तो कुणाल ने उसे अपमानित करते हुए कहा कि वो नीची जाति की हो ओर वो उसके साथ शादी नहीं करेगा। इसके बाद छात्रा ने आरोपी की करतूत के बारे मे परिवार वालो को बताया तब परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2)एन, 376 (3), 5एलध्6, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी के प्रयास कर रही है।