सूर्या फाउंडेशन का दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर सम्पन्न

Spread the love



काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत दिवसीय दस व्यक्तित्व विकास शिविर का ग्राम टीला में समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हेमंत शर्मा सूर्या फाउंडेशन के वॉइस चेयरमैन आशुतोष सूर्या रोशनी के सीईओ जिग्नेश पीवीसी प्लांट के सीसीओ अमित सूर्या रोशनी के इंटरनल कोऑर्डिनेटर, लखपत सिंह सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा भारत माता चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा ने बताया कि किसी भी काम को अच्छे तरीके से करने के लिए प्रशिक्षण बहुत जरूरी होता है जिससे कि वे अपने गुणों को निखार कर अपने समाज व अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर सके। प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया। शिविर में गर्मी से बचने के उपाय, आदर्श घर, अच्छे स्वास्थ्य के 7 टिप्स, सुलेख कैसे सुधारें, सूर्य नमस्कार चित्रकला प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता 100 मीटर रेस और 1 किलोमीटर रेस कराई गयी। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूर्या फाउंडेशन के आदर्श गांव प्रमुख भरत साह,  सुनील, गौरव, सचिन, लखविंदर, विकास, राजवीर, शिवम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello