काशीपुर। खड़कपुर देवीपुरा निवासी चन्द्रवती देवी पत्नी लेखराज सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री श्रीमती सीमा देवी पत्नी प्रेम प्रकाश निवासी प्रतापपुर बीती 11 मई की सायं अपने पति से झगड़ा होने पर बगैर बताये कहीं चली गई और तब से घर नहीं लौटी है। रिश्तेदारों में तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।